Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने गोविंद सिंह डोटासरा पर कसा तंज, बोल दी ये बड़ी बात


इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में हुई पेपर लीक की घटनाओं को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान सीएम भजनलाल ने पूर्व मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर जमकर प्रहार किया है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने दौरान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष से पूछ लिया कि कहा कि डोटासरा जी बताएं, आप कौन सी चक्की का आटा खिलाते थे और कौन सा पानी पिलाते थे कि एक ही परिवार से चार-चार आरएएस अधिकारी  बन गए। 

सीएम भजनलाल शर्मा पेपर लीक के मामलों में कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीब युवाओं के पिता-पुत्र के सपने तोड़े, लेकिन हम ऐलान कर रहे हैं कि प्रतियोगिता परीक्षाओं में हुए पेपर लीक मामलों की जांच एसआईटी से कराएंगे।

उन्होंने यहां तक बोल दिया कि आवश्यकता होने पर सीबीआई जांच भी कराएंगे। राजस्थान की भाजपा सरकार की ओर अभी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021, सीएचओ भर्ती 2020, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2022 और रीट भर्ती 2021 की जांच करवाई जा रही है। 

नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें