Rajasthan: स्कूलों में अब होगा ऐसा, जारी हो चुका है आदेश


इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब स्कूलों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश की स्कूलों में एक फिर से सूर्य नमस्कार शुरू होंगे। शिक्षामंत्री मदन दिलावर के संकेत के बाद अब निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

इससे पहले शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कहा कि 16 फरवरी को सूर्य सप्तमी है। इस अवसर पर हम एक बड़ा आयोजन प्रदेश स्तर का करना चाह रहे हैं। इसमें सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार होंगे। इसका अभ्यास भी स्कूलों में करवाया जाएगा। सूर्य सप्तमी के आयोजना के लिए भामाशाह और समाजसेवियों का सहयोग लिया जाएगा। 

भजनलाल सरकार में मंत्री मदन दिलावर ने सूर्य को भगवान बताकर कहा था कि सूर्य के प्रकाश से ही हम सब कुछ कर पा रहे हैं। इसलिए सूर्य सप्तमी पर एक बड़ा कार्यक्रम भी हो जाएगा और लोगों में व्यायाम करने की रुचि भी रहेगी।

नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें