Rajasthan: इस बार पायलट ने किया जहां प्रचार वहां भाजपा को लग सकता हैं झटका, जान ले उन सीटों के बारे में
- byShiv
- 06 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनावों के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई यानी के कल होने जा रहा हैं और ऐसे में चुनाव प्रचार भी थम चुका है। इस बार के चुनाव में राजस्थान में सबसे पहले चुनाव समाप्त हो चुका हैं और स्टार प्रचारक सचिन पायलट ने खूब प्रचार किया है। उन्होंने कांग्रेस के लिए राजस्थान ही नहीं अन्य प्रदेशा में भी खूग सभाएं की है। इसके साथ ही अब पिछले कुछ दिनों से वो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में व्यस्त है।
वैसे आप बता दें की पायलट युवाओं के रोल मॉडल बनते जा रहे हैं और ऐसे में जिन चुनावी सभाओं में शामिल होते हैं, उन सभाओं में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। खासतौर पर युवाओं में पायलट का काफी क्रेज देखा जा रहा है। सचिन पायलट कांग्रेस के सबसे ऊर्जावान नेताओं में से एक हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनता में भी उनका अलग ही क्रेज है। बता देंकी राजस्थान में कुल 25 लोकसभा क्षेत्र हैं। इनमें से 14 लोकसभा क्षेत्रों में पायलट ने ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं की हैं।
ऐसे में प्रदेश में इस बार कांग्रेस को यह उम्मीद हैं कि पांच से छह सीटे इस बार कांग्रेस को मिलने जा रही है। जिन लोकसभा क्षेत्रों में सचिन पायलट ने चुनाव सभाएं की। उनमें जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, जोधपुर, बाड़मेर, टोंक-सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, करौली-धौलपुर और कोटा शामिल हैं। ऐसे में इस बार माना जा रहा हैं की जहां पायलट ने सभाएं की हैं उन सीटों पर पार्टी कम से कम 3 से 4 सीटे जीत सकती है।
pc- ndtv