Rajasthan: कौन हैं बिजली विभाग का ये कर्मचारी जिसके लिए मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने राजस्थान के सीएम को कर दी सिफारिश
- byShiv sharma
- 07 Feb, 2025
![](/storage/07-02-2025/1738902554_132915.jpg)
इंटरनेट डेस्क। एक बात तो आपने भी सुनी होगी की किसी सरकारी नौकरी में ट्रांसफर के लिए डिजायर लगवानी पड़ती है। वो लोकल विधायक और लोकल सांसद की होती है। लेकिन किसी ट्रांसफर के लिए अगर दूसरे प्रदेश के सांसद की डिजायर आए तो फिर आप सोचिए की ट्रांसफर करवाने वाला भी कौन होगा। जी हां मीडिया रिपोटर्स की माने तो मथुरा (उत्तर प्रदेश) से लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को चिट्ठी लिखकर बिजली विभाग के कर्मचारी निरंजन के ट्रांसफर की सिफारिश की है। पत्र में सांसद मालिनी ने इस विषय पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया है।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो निरंजन, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में हिंडौन सिटी (करौली) में हेल्पर ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत हैं। भरतपुर निवासी निरंजन की पत्नी पूनम, मथुरा की रहने वाली हैं और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं। परिवार में आठ साल की बेटी है, जिसकी देखभाल भी पूरी तरह से नहीं हो पा रही है। ऐसे में निरंजन के अनुसार, उनकी पत्नी पूनम ने मथुरा में हेमा मालिनी के कार्यालय जाकर ट्रांसफर की सिफारिश की थी। पूनम ने अपनी बीमारी और पारिवारिक स्थिति का हवाला दिया और कहा कि उनका पीहर मथुरा में है, जिससे परिवार को बेहतर देखभाल मिल सकेगी।
परिवार में नहीं कोई
मीडिया रिपोटर्स की माने तो निरंजन के अनुसार, माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। पत्नी की बीमारी के चलते परिवार की देखभाल में काफी कठिनाई हो रही है। मथुरा स्थानांतरण से उन्हें इस समस्या का समाधान मिलने की उम्मीद है। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मामले पर बताया, ट्रांसफर का निर्णय मुख्यमंत्री कार्यालय और निगम के एमडी स्तर पर लिया जाएगा। इस संवेदनशील मामले को देखते हुए हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री से निरंजन के ट्रांसफर पर विचार करने का अनुरोध किया है।
pc- wikipedia.org