Rajasthan: राजेंद्र राठौड़ ने क्यों कहा कि डोटसरा को हम गंभीरता से नहीं लेते? कहा-मेरी बराबरी के लिए अभी करना होगा....
- byShiv
- 23 Apr, 2024

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के मतदान के लिए महज 3 दिन का समय बचा हैं और ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का दौर कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। ऐसे में राजस्थान में भी दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान होना हैं और उसके लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोंक सवाई माधोपुर सीट पर रैली करने आ रहे है। इस बीच जनसभा को लेकर भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने प्रेस वार्ता की है। राजेंद्र राठौड़ ने कहा, हमने अब तक 62 हजार कुर्सियां लगाई हैं, जिन्हें और बढ़ाया जा रहा है।
वहीं राजेंद्र राठौड़ ने इस मौके पर अपने धुर विरोधी गोविंद सिंह डोटासरा को भी निशाने पर लिया है। बता दें दी कि मालपुरा में किरोड़ी लाल मीणा पर डोटासरा ने बयान दिया था और कहा था कि वह अब बीजेपी में दस-पांच दिन के मेहमान हैं, वह भी हमारे साथ होंगे। इस पर राठौड़ ने पलटवार किया और कहा, हम गोविंद सिंह डोटासरा को गंभीरता से नहीं लेते हैं। वह कुछ भी कह सकते हैं।
वहीं राजेंद्र राठौड़ ने राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों पर मतदान प्रतिशत कम होने पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि मोदी का मैजिक बरकरार है, पहले चरण के मतदान के दिन मौसम बिगड़ जाने से और शादियों का सीजन होने के चलते लोग अपने घरों से खेतों से मतदान करने नहीं आए। लेकिन, जो मतदाता आए हैं, उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। वहीं गोविंद सिंह डोटासरा ने कुछ समय पहले राजेंद्र राठौर को जन्मदिन की बधाई दी थी और राठौड़ को एक हजार साल जीने की कामना के साथ ही तंज कसा था। कहा था राठौर जब तक हैं हमारा काम चलता रहेगा। इस पर राजेंद्र राठौड़ ने जवाब देते कहा, डोटासरा ज्यादा अहंकार न पालें. मैने भले ही यह चुनाव हारा हो, पर मैने जीवन में 7 चुनाव जीते भी हैं। मुझ तक पहुंचने के लिए डोटासरा को अभी चार चुनाव और जीतने होंगे।
pc- news24 hindi