Rajasthan: डोटासरा के डांस को लेकर क्यों परेशान हैं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राठौड़, बोल दी ये बड़ी बात

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने जा रहे हैं और इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। अब प्रचार प्रसार का दौर शुरू हो गया हैं तो इसके साथ ही बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है। दोनों ही पार्टियां इस मामले में कमजोर नहीं है। कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। इन दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और पूर्व कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के डांस को लेकर गरमागर्म बहस छिड़ी हुई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस बहस में शामिल होते हुए कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा पर तीखे तंज कसे हैं।

क्या कहा मदन राठौड़ ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मदन राठौड़ ने सोमवार को भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि डोटासरा का मंच पर गमछा लहराकर डांस करना प्रदेश अध्यक्ष की गरिमा के विपरीत है। राठौड़ ने कहा कि एक ओर किरोड़ी लाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में परंपराओं के अनुसार डांस किया, जबकि डोटासरा का मंच पर डांस करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि एक प्रदेश अध्यक्ष के लिए यह आचरण ठीक नहीं है ।

गहलोत के बयान पर किया पलटवार
वहीं मीडिया से बात करते हुए राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फिक्सिंग के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गहलोत खुद फिक्सिंग के अभ्यस्त हैं और बीजेपी पर इस तरह के आरोप लगाना उनकी बौखलाहट है। राठौड़ ने दावा किया कि बीजेपी सभी सात सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरी है और हम सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित करेंगे। बीजेपी में टिकट वितरण को लेकर नाराजगी के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि कुछ असंतोष टिकट नहीं मिलने के कारण था जो अब नहीं है।

pc- ndtv raj, sj,business-standard.com