Rajasthan: क्या सही में हो जाएगी अग्निवीर योजना खत्म, क्यों कह रहे पायलट इस योजना के बारे में यह बात?
- byEditor
- 20 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावाें के दूसरे चरण के चुनाव ने गती पकड़ ली हैं और देश की राजनीतिक पार्टियों के धुरंधर लगातार प्रचार करने में जुटे है। ऐसे में राजस्थान में दूसरे चरण का प्रचार जोर पकड़ने लगा है। इसी कड़ी में प्रदेश के नेता भी प्रचार प्रसार कर उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे है।
इसी के चलते कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
खबरों की माने तो पायलट ने सभा में बढ़ती हुई महंगाई और घटते हुए रोजगार को लेकर पीएम को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ धोखा किया है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के साथ ही अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा।
pc- tv 9