Rakesh Tikait: किसान नेता का बड़ा बयान, EVM को बताया भाजपा की मौसी, विनेश को लेकर भी....

इंटरनेट डेस्क। हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा को बहुमत मिल चुका हैं और 17 अक्टूबर को प्रदेश में नई सरकार का शपथप ग्रहण समारोह होगा। लेकिन कई नेताओं को चुना परिणामों को लेकर अलग अलग बयान सामने आ रहे है। ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने रविवार को प्रतिक्रिया दी है। राकेश टिकैत ने कांग्रेस की हार पर बात करते हुए कहा, ऐसा नहीं है कि किसान किसी दूसरी पार्टी के साथ नहीं गए हैं, कुछ किसान आंदोलन की वजह से सरकार से नाराज थे और कुछ किसान ऐसे भी हैं, जो सरकार के साथ खड़े रहे।

क्या कहा टिकैत ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश में चुनाव धर्म और जाति के आधार पर होते हैं जो जिस पार्टी को चाहता होगा, वह उसके पक्ष में ही मतदान करेगा, जो किसान-मजदूर पार्टी के साथ होता है तो वह उसी को चुनता है, मगर संगठन की बात आती है तो वह उसी के साथ होते हैं। इसका मतलब यह नहीं हो जाता कि किसान संगठन की विचारधारा के मुताबिक ही सबकुछ करें। उन्होंने कहा, दिल्ली में हुए आंदोलन के दौरान सभी पार्टी की विचारधारा वाले लोग इसमें जुड़े थे मगर हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का गणित समझ नहीं आया। जनता ने इन्हें वोट दिया नहीं, लेकिन जीत इनकी ही हुई।

ईवीएम पर क्या कहा
राकेश टिकैत ने ईवीएम के सवाल पर कहा कि मैं साफतौर पर कहूंगा कि चुनाव में गड़बड़ है और मैंने पहले ही यह बात कही है। जैसे ईवीएम अभी रख दिए गए हैं, लेकिन बाद में किसी अन्य राज्य में चुनाव होंगे, बूथ तक ईवीएम के पहुंचने से पहले इसे किसी पार्टी को नहीं दिखाया जाता है। सब खेल ईवीएम का है, ईवीएम भाजपा की मौसी है। विनेश फोगाट की जीत पर बोलते हुए टिकैत ने कहा, अच्छी बात है कि वह जीत गई, लेकिन भाजपा वाले तो अपने नेताओं को भी हरवा देते हैं। 

PC- bhaskar