Ram Mandir: श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य शिखर पर भगवा धर्म ध्वज फहरायेंगे पीएम मोदी, राममंदिर की पूर्णता का जाएगा संदेश
- byShiv
- 25 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनने जा रही है। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल 10 महीने बाद 25 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य शिखर पर भगवा धर्म ध्वज फहरायेंगे। इसके साथ ही राममंदिर की पूर्णता का संदेश भी अयोध्या से पूरे देश को जाएगा।

आज होगा कार्यक्रम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विवाहपंचमी पर होने वाले इस विशाल भव्य आयोजन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अयोध्या ध्वजारोहण के लिए सजधज कर तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोमवार को एक-एक तैयारियों को खुद देखा और आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। मंदिर में ध्वजारोहण के इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए अयोध्यावासी भी बहुत उत्साहित हैं।

हजारों लोग रहेंगे मौजूद
जानकारी के अनुसार श्रीरामजन्म भूमि मंदिर के भव्य निर्माण की पूर्णता की औपचारिक घोषणा भी 25 नवम्बर को धर्म ध्वज फहराने के साथ ही होगी। प्रधानमंत्री मुख्य शिखर समेत सात मंदिरों के शिखरों पर धर्म ध्वज फहरायेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत हजारों गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के रहने तक आम श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति नहीं रहेगी।
pc-tv9, energy world.com, chinimandi.com






