Ramayana Budget: रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' बनी भारत की सबसे महंगी फिल्म, करोड़ों नहीं अरबो में हैं इस फिल्म का बजट, जानकर ही खा जाएंगे...

इंटरनेट डेस्क। नितेश तिवारी एक फिल्म बना रहे है और उसका पहला पार्ट लगभग पूरा हो चुका हैं और इसका नाम हैं रामायण। वैसे दंगल और छिछोरे जैसी फिल्में बना चुके तिवारी पहली बार किसी पौराणिक फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। वैसे कहा जा रहा हैं कि रामायण  उनके करियर की मोस्ट एंटीसिपेटेड और एक्सपेंसिव मूवी है।

सिर्फ नितेश तिवारी ही नहीं, बल्कि रामायण भारतीय सिनेमा की भी सबसे महंगी फिल्म साबित हो गई है। मेकर्स ने इस फिल्म को बनाने में इतना पैसा लगाया है कि जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो रणबीर कपूर स्टारर रामायण दो भागों में बन रही है। पहला भाग 2026 और दूसरा भाग 2027 में रिलीज होगा। इस फिल्म पर मेकर्स इतना पैसा लगा रहे है कि उतना तो सुपरहिट फिल्म भी नहीं कमा पाती है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रामायण फ्रेंचाइजी के लिए मेकर्स ने 100-200 करोड़ नहीं बल्कि पूरे 1600 करोड़ रुपये का बजट लगाया है। सिर्फ रामायण के पहले भाग का बजट 900 करोड़ रुपये है, जबकि सीक्वल के लिए 700 करोड़ रुपये अलग रखे गए हैं।

pc-