RBI: भारतीय रिजर्ब बैंक अब पेटीएम के खिलाफ कर सकता है ये कड़ी कार्रवाई

इंटरनेट डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई की ओर से ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम को लेकर हाल ही में बड़ा कदम उठाया गया है। पेटीएम की परेशानियों कम होने का नाम नहीं रही हैं। आरबीआई की ओर से अब आगामी समय में पेटीएम की  मुश्किलों में और भी ज्यादा इजाफा हो सकता है।

हाल ही में आईबीआई की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक पर क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह का डिपॉजिट लेने की रोक लगा दी थी।  खबरों की मानें तो जमाकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित होने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से आगामी माह में पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ऑपरेटिंग लाइसेंस को रद्द किया जा सकता है। इस पर केन्द्रीय बैंक की ओर से विचार किया जा रहा है।

अगर अगले महीने में आरबीआई ये कदम उठता है तो ये पेटीएम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। खबरों के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 29 फरवरी की समय सीमा के बाद पेटीएम पर कार्रवाई कर सकता है। 

नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें