Sikandar: सलमान अपने फैंस को बर्थडे पर देंगे बड़ा सरप्राइज, फिल्म सिंकदर को लेकर होगी....

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान गजनी डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास के साथ अपनी नई फिल्म सिकंदर के लिए जमकर मेहनत कर रहे है। फिल्म से अभी तक लीक फोटोज वगैरह भी सामने नहीं आई हैं। ऐसे में खबर हैं कि सलमान जल्द ही सिकंदर से जुड़ा एक बड़ा अपडेट फैन्स के साथ शेयर करने वाले हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सलमान का बर्थडे भी अब बहुत करीब आ चुका है, 27 दिसंबर को अपने बर्थडे पर सलमान सिकंदर से अपना फर्स्ट लुक और पहला ऑफिशियल पोस्टर फैन्स के साथ शेयर करने वाले हैं। प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया, टीम फिलहाल धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस शूट करने में लगी हुई है।

इस बीच सिकंदर की टीम ने हैदराबाद में फिल्म के कुछ मेजर सीक्वेंस पूरे किए हैं और एक इंटेंस ट्रेन सीक्वेंस का शूट प्लान कर रही है, जो जनवरी 2025 में शूट किया जाना है। फिल्मिंग का आखिरी फेज मुंबई में पूरा होगा, ये तय करते हुए कि फिल्म ईद 2025 पर ग्रैंड रिलीज के लिए पूरी तरह ट्रैक पर बनी रही है।

pc-newstrend.news