T-20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने बदला टी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तान, ये रहा कारण
- byEditor
- 21 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होने जा रही है और कुछ एक देशों को छोड़ दे तो लगभग सभी देशों ने टीमों की घोषणा भी कर दी है। इस बीच ही वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप से पहले टीम के कप्तान को बदल दिया है। जी हां टी 20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वेस्टइंडीज ने कप्तान को बदला है।
बता दें की वेस्टइंडीज को 23 मई से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन दोनों देशों के कई बड़े खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम इस सीरीज में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी।
वेस्टइंडीज की टी20 टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। जिसके चलते ब्रैंडन किंग को इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का कप्तान बनाया गया है।
pc- parbhat khabar