T20 World Cup 2024: बांग्लादेश ने विश्वकप में रचा इतिहास, पहली बार कर दिया ये कारनामा
- byShiv sharma
- 08 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप में आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच एक बड़ा मैच देखने को मिला। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को 2 विकेट से हरा दिया है। बता दें की इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो टीम के लिए सही साबित हुआ। मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 124 रन बनाए।
इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने एक ओवर शेष रहते टारगेट चेज कर लिया। बांग्लादेश की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार श्रीलंका की टीम को हराया है। बांग्लादेश के लिए लिटन दास और तौहीद हिरदॉय ने शानदार पारियां खेली।
बता दें की इन प्लेयर्स की वजह से ही बांग्लादेश की टीम मैच जीतने में सफल रही है। बांग्लादेश के लिए लिटन ने 36 रन और तौहीद ने 40 रन बनाए। श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने 28 गेंदों में 47 रन बनाए। कुसल मेंडिंस ने 10 रन और धनंजय डि सिल्वा ने 21 रनों का योगदान दिया।
pc- www.espncricinfo.com