T20 World Cup 2026: रोहित शर्मा बने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ब्रांड एंबेसडर, दर्ज हुई उनके नाम ये खास उपलब्धि

इंटरनेट डेस्क। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले वर्ष टी20 वर्ल्डकप खेला जाएगा। इसके लिए वैन्यू सहित पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। वैसे आपको बता दें कि भारत को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। रोहित को भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप-2026 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।

बता दें कि रोहित की कप्तानी में ही भारत ने साउथ अफ्रीका को हरा दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था और इसी के साथ रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। इसी साल मई में उन्होंने टेस्ट को भी अलविदा कह दिया। अब वह सिर्फ वनडे खेलते है।

वहीं रोहित शर्मा ने ये जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा कि किसी सक्रिय खिलाड़ी का किसी आईसीसी टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर बनना बहुत कम देखने को मिलता है। यह बात उन्हें और भी सम्मानित महसूस कराती है। उन्होंने कहा, मुझे बताया गया कि खेलने के दौरान किसी को एंबेसडर बनाया जाना बहुत कम होता है। मेरे लिए यह बड़ा सम्मान है। उम्मीद है कि हम पिछले साल जैसा ही जादू दोबारा रचेंगे।

pc- jagran.com