Team India: आईपीएल के बीच त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान
- byShiv
- 10 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत में अभी आईपीएल सीजन चल रहा हैं और इसमे देशी विदेशी खिलाड़ी खेल रहे है। इस बीच बड़ी खबर यह हैं की बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ होने वाली त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्क्वाड का एलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को चुना गया है। बता दें कि स्मृति मंधाना उपकप्तान हैं।
भारत, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच त्रिकोणीय वनडे सीरीज श्रीलंका में 27 अप्रैल से शुरू होगी। प्रत्येक टीम 4-4 मुकाबले खेलेंगी यानी हर टीम के साथ 2-2 मैच होंगे। भारत अपना पहला मैच 27 अप्रैल को श्रीलंका के साथ खेलेगी, इसके बाद 4 मई को दूसरी बार दोनों टीमें भिड़ेंगी, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच 29 अप्रैल और 7 मई को खेले जाएंगे। भारत अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगी, सभी मैचों के बाद टॉप 2 टीमों के बीच 11 मई को फाइनल होगा।
टीम इस प्रकार हैं
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसबनीस, श्री चरनी, शुचि उपाध्याय।
PC- currentaffairs.adda247.com