Team India: आने वाले पांच महीनों में लगातार क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया, 10 टेस्ट, 8 टी20 और 3 वनडे के साथ में होगा टाइट शेड्यूल
- byShiv
- 16 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे और श्रीलंका का दौरा कर चुकी भारतीय टीम अब बंग्लादेश के साथ घरेलू सीरीज खेलेगी। बांग्लादेश के साथ टीम की टेस्ट और टी20 मैचों की सीरीज होगी। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच 19 सितंबर से खेलना है। इस बीच भारतीय टीम के पास 42 दिनों का ब्रेक है।
बांग्लादेश सीरीज के बाद से ही भारतीय टीम अगले 5 महीनों में लगातार मुकाबले खेलेगी। टीम का शेड्यूल काफी टाइट रहने वाला है। भारतीय टीम को 19 सितंबर के बाद से अगले 3 महीने 19 दिन में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। जबकि ओवरऑल 5 महीने में 10 टेस्ट के अलावा 8 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं।
अगले 5 महीने में चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आएगी। तब दोनों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। फिर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया जाएगी जहां दोनों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। इसके बाद इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आएगी और फिर दोनों टीमें 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी।
pc- gnttv.com