Udaipur Royal Family Dispute: यह है मेवाड़ राजवंश की सबसे बेशकीमती संपत्ति, करोड़ों में होंती हैं कमाई, जान ले आप भी
- byShiv sharma
- 28 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। पिछले तीन दिनों से उदयपुर में महान और पराक्रमी राजपूत शासक महाराणा प्रताप के वंशजों में राजगद्दी को लेकर जंग छिड़ गई है, यह जंग सही मायने में संपत्ति को लेकर हैं जो अभी से नहीं पिछले कई वर्षों से है। ऐसे में यह लड़ाई महलों से निकलकर सड़क पर आ गई है, दरअसल राजस्थान में स्थित उदयपुर मेवाड़ राजवंश के राजा के तौर पर विश्वराज सिंह मेवाड़ का राज तिलक हो गया है, लेकिन, विश्वराज सिंह के छोटे चाचा अरविंद सिंह और उनके बेटे लक्ष्यराज सिंह ने इसे गैरकानूनी करार दिया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो मेवाड़ राजवंश के पास अकूत संपत्ति है, यह रॉयल फैमिली भारत के टॉप 10 राज परिवारों में पहले पायदान पर है तो जानते हैं मेवाड़ रॉयल फैमिली के पास कितनी संपत्ति है।
चलती हैं कई होटले
बता दें की इस राजवंश के 76वें संरक्षक रहे अरविंद सिंह मेवाड़ इस पारिवारिक विरासत का नेतृत्व करते आए हैं, इस रॉयल फैमिली के पास बताया जाता हैं कि अरबों-खरबों रुपये की प्रॉपर्टी है। खबरों की माने तो अरविंद सिंह मेवाड़ विशेष रूप से एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स की अध्यक्षता करते हैं, हैरिटेज महल-होटल और रिसॉर्ट्स की एक बड़ी चैन है, इस रॉयल फैमिली की कमाई का सबसे अहम और बड़ा जरिया, उदयपुर में सिटी पैलेस से आने वाले किराया है। बता दंे कि पिछोला झील के किनारे बना सिटी पैलेस राजस्थान का सबसे लंबा राजमहल है, इसकी खूबसूरती एक नंबर है। यहां पर बनी होटल में ठहराना बहुत महंगा होता है। अगर आप जलमंदिर आईलैंड पैलेस की बुकिंग कराते हैं तो इसका शुरुआती किराया ही लाखों में है।
होती हैं रॉयल शादियां भी
वहीं, सिटी पैलेस में शादी करने के कुल खर्च की बात करें तो 90 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक आता है। यहां देश-विदेश के कई अरबपति सेलिब्रिटीज ने शादियां की है। इसके अलावा, सिटी पैलेस के फतेह प्रकाश होटल में एक रात का खर्चा करीब 44 हजार रुपये है।
pc- citypalacemuseum.org