Vastu Tips: दिवाली पर आप भी इन चीजों को करवाले सही, नहीं तो आ जाएगी नकारात्मकता

इंटरनेट डेस्क। वास्तु शास्त्र नियमों के अनुसार आप भी चलते हैं तो यह बड़े ही काम की चीज है। ऐसे में दिवाली पर भी वास्तु के बारे में कई नियम बताएं गए है। ऐसे में घर और मंदिर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिेए। इसके अलावा घर में कुछ चीजों का खराब होना या खंडित होना भी अशुभ माना जाता है, इसलिए इन चीजों को दिवाली से पहले सही करवा लेना चाहिेए। 

घर के दरवाजे
अगर आपके घर के दरवाजों में टूट-फूट हो गई है तो इसे दिवाली से पहले सही करवा लें। वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे अशुभ माना जाता है। अगर घर का दरवाजा टूटा है या आवाज करता है तो उसे दिवाली से सही करवा लें।

फर्नीचर 
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद फर्नीचर टूट फूट गया हैं तो इससे भी नकारात्मकता आती है, इसलिए घर के किसी फर्नीचर में टूट-फूट है तो उसे दिवाली से पहले जरूर हटा दें।

pc- abp news