Virat Kohli: सचिन तेंदुलकर के इन रिकॉर्ड को ब्रेक करने पर हैं अब कोहली की नजरे, जल्द ही टूट जाएगा ये वाला....

इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर सेमिफाइनल में लगभग जगह बनाली है। इस मैच में विराट कोहली शतक लगाकर एक रिकॉर्ड भी बनाया। वैसे ये सिर्फ एक आंकड़ा है, लेकिन उनके पास अभी और भी ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें वो तोड़ने के बहुत करीब है। 

हालांकि, वनडे में सबसे तेज 14000 रन बनाने से विराट कोहली का काम पूरा नहीं हुआ है। अभी तो उन्हें रफ्तार के घोड़े पर सवार रहते हुए वनडे में ऐसे सचिन तेंदुलकर के 4 और बड़े रिकॉर्ड तोड़ने हैं।

विराट कोहली के निशाने पर अब सचिन के कायम किए सबसे तेज 15000, 16000, 17000 और 18000 रन के रिकॉर्ड हैं, जिसे वनडे क्रिकेट में वो तोड़ना चाहेंगे।

pc-espncricinfo.com