Weather update: राजस्थान में आज से शुरू हो सकती हैं प्री-मानसून बारिश, फिर से बढ़ने लगा तापमान

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर से मौसम अपने तेवर दिखाने लगा है। हालांकि पहले की तरह तापमान अभी इतना ज्यादा नहीं हैं की लोगों को परेशानी हो। लेकिन धूप तेज है। लोगों को हीटवेव से राहत मिल चुकी है। ऐसे में प्रदेश में एक दिन पहले 43 डिग्री से नीचे गया पारा फिर से ऊपर आ गया है। प्रदेश के करौली में रविवार को तापमापी पारा 43.9 डिग्री पहुंच गया। करौली प्रदेश में सर्वाधिक गर्म शहर रहा है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जालोर में भी एक बार फिर से तापमान 43 डिग्री को पार कर गया है।

प्री मानसून बारिश होगी शुरू
वहीं मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर समेत पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर तथा जोधपुर संभाग में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की माने तो ये बारिश अब प्री मानसून बारिश हो सकती है। इस बारिश का असर तीन दिन तक 6 जिलों में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है।

इन जिलों में भी हो सकती हैं बारिश
वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहा। कुछ एक इलाकों में हल्की आंधी का असर दिखाई दिया है। तापमाप में आंशिक बढ़ोतरी के बावजूद लू से निजात मिल चुकी है। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान धौलपुर और फलौदी में 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आज कोटा, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर में संभाग में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

pc- hindustan