Weather update: राजस्थान में बरस रहे मेघ, आज इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो और ऑरेंज अलर्ट

इंटरनेट डेस्क। प्रदेश में मानसून लगातार बरस रहा हैं और इसके कारण प्रदेश में जन जीवन भी अस्त व्यस्त हो रहा है। लगातार हो रही बारिश से कई बांध भर गए हैं तो कई नदियों में पानी आ गया है। इसके साथ ही मौसम भी एकदम सुहावना सा हो रहा है। राजधानी जयपुर में आज सुबह भी बारिश देखने को मिली। वहीं पिछले तीन दिन से हुई बारिश से राजस्थान में बाढ़ की स्थिति बन गई है।

यह जिले हो रहे प्रभावित
ल्गातार हो रही बारिश से जोधपुर, जैसलमेर और पाली में जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित कई जगहों पर पानी भरा है। वहीं पाली में भी स्थिति खराब है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार 8 अगस्त से अब राजस्थान में हल्की और मध्यम बारिश होगी। 

मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया   
वही मौसम  विभाग ने राजस्थान में बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के धौलपुर, भरतपुर, करौली, दौसा, सवाईमाधोपुर और झुंझुनू में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहा मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। वहीं जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, अलवर, सीकर, चूरू, बारां, कोटा, झालावाड़ और हनुमानगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। पिश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 9 से 13 अगस्त तक दोबारा मॉनसून एक्टिव होगा।

pc- jagoindiajago.news