Weather update: राजस्थान में तापमान पहुंचा 50 डिग्री के पार, अभी नहीं मिलेगी गर्म हवाओं से राहत, 1 जून को हो सकती हैं बारिश
- byShiv sharma
- 29 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में गर्मी का दौर ऐसा चल रहा हैं की लोगों के खड़े खड़े पसीने छूट रहे है। हालात ऐसे ही कि सुबह आठ बजे से ही इतनी तेज हवाएं चलती हैं जो 10 बजते बजते हीट वेव मे बदल जाती है। ऐसे में लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। बाजारों मे सन्नाटा पसरा रहता है। अब बात तापमान की कर लेते तो प्रदेश में तापमान 50 डिग्री को पार कर गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने भी राजस्थान में अभी दो दिन और गर्मी-लू का दौर चलने की बात कही है।
50 डिग्री पार हुआ तापमान
वहीं चूरू में तापमान 50.5 डिग्री पहुंच चुका है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी 3 दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी मौसम विभाग ने 27 जिलों में लू का अलर्ट भी जारी किया है। 27 में से 20 जिलों में रेड और येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में लू चलने की संभावना है। अवलर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर और गंगानगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में रेड येलो अलर्ट जारी
वहीं भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, टोंक और पाली में ऑरेंज अलर्ट और 2 जिलों अजमेर और चित्तौड़गढ़ में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने दो दिन और लू के साथ भीषण गर्मी पड़ने की संभावना व्यक्त की है। इसके बाद लू से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने 1 जून से प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। भरतपुर और जयपुर क्षेत्र के कुछ जिलों में ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
PC- newswing.com