Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर से बदलने जा रहा मौसम, एक दिन बार शुरू होगा बारिश का दौर

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोगों को अब जाकर सर्दी से थोड़ी राहत मिलने लगी हैं। रात में घरों में पंखे चलने लगे हैं, लेकिन सुबह के समय अभी सर्दी का सितम जारी है। बाइक सवार लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। वैसे मार्च के महीने में इस सर्दी का कारण पश्चिमी विक्षोभ है और इसी के कारण मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा है। 

वहीं एक बार फिर से प्रदेश में मौसम बदलने जा रहा हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 10 से 12 मार्च के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना बनी हुई है। हालांकि नया पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा खतरनाक नहीं है। लेकिन इस विक्षोभ मे बारिश देखने को मिलेगी।

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता नजर आ रहा है। नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई जिलों में मौसम में परिवर्तन नजर आएगा और कई जिलों में 11 और 12 मार्च बारिश होने की संभावना है। कई जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी। कहीं कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। ऐसे में ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी का दौर अभी भी चलता रहेगा।

pc- naidunai