Weather update: राजस्थान में आज से बदलेगा मौसम, 9 जिलों में बारिश का अलर्ट, कल भी जारी रहेगा दौर, चलेगी तेज हवाएं

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम का बदलाव देखने को मिल रहा है, जहां एक तरफ गर्मी का असर दिख रहा हैं तो वहीं दूसरी और आज प्रदेश के कई जिलों में बादल छाएं रहने के साथ साथ बारिश का असर भी दिखाई दे सकता है। वैसे बात तापमान की करे तो प्रदेश के अधिकतर शहरों का तापमान सामान्य से नीचे है। बुधवार 19 मार्च को ज्यादातर शहरों का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से 36 डिग्री सेल्सियस की बीच रहा। सर्वाधिक तापमान पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से केवल 1.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। 

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
बता दें की आज राज्य के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। वैसे पिछले कुछ दिनों में लगातार दो बार नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने पर राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई जिसकी वजह से तापमान में गिरावट भी आई है। वहीं आज गुरुवार 20 मार्च को प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उनमें अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और सीकर जिले शामिल हैं।

चलेगी तेज हवाएं भी
मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो इन जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। बारिश का दौर शुक्रवार 21 मार्च को भी जारी रहेगा। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां और झालावाड़ में हल्की बारिश हो सकती है।

pc- dainiksaveratimes.com