Atishi Marlena: नेता प्रतिपक्ष आतिशी का सरकार पर बड़ा आरोप, मंत्री मांग रहे हर काम के लिए 10 प्रतिशत कमीशन

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। खबरों की माने तो प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के अधिकारियों को मोटी चमड़ी वाला बताया था। इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने अधिकारियों से कमीशन मांगना शुरू कर दिया है, उनसे सड़क बनाने, अस्पताल बनाने जैसे हर काम के बदले 10 प्रतिशत कमीशन मांगा जा रहा है।

क्या कहा आतिशी ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आतिशी ने कहा कि ऐसा करने से इनकार करने पर अधिकारी के साथ गाली-गलौज की जा रही है और उन्हें मोटी चमड़ी का बताया जा रहा है। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा, तो ऐसा क्या हो गया कि जो अफसर पिछले 10 साल से विपरीत परिस्थिति में भी काम करके दिखा रहे थे। 

लगाया आरोप
दिल्ली सरकार के मंत्रियों पर कमीशन मांगने का आरोप लगाते हुए आतिशी ने कहा, ‘हमें दिल्ली सरकार के अलग-अलग लेवल के अफसर, चाहे वह लोअर लेवल के फील्ड ऑफिसर्स हों, या फिर सीनियर लेवल के आईएएस अधिकारी हों, हमें फोन कर-कर के बता रहे हैं कि सरकार के मंत्रियों ने उन सबसे कमीशन मांगना शुरू कर दिया है।

pc- business-standard.com