Chirag Paswan: राहुल गांधी को लेकर चिराग का बड़ा दावा, मेरे पिता को 4 महीनों तक करवाया इंतजार, लेकिन नहीं.....

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय मंत्री और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा दावा किया है। चिराग ने एक एजेंसी के साथ बात करते हुए कहा कि हाल ही में मैंने देखा है कि राहुल अपनी जिम्मेदारियों को थोड़ी और गंभीरता से ले रहे हैं। लेकिन पहले लगता था जैसे कि वह राजनीति में बहुत दिलचस्पी न रखते हों।

यूपीए छोड़ने का बताया कारण
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चिराग ने कहा मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पिता ने यूपीए इसलिए छोड़ी क्योंकि वे राहुल गांधी से नहीं मिल पाते थे। मैं और मेरे पिता सोनिया गांधी से अक्सर मिलते थे और वह हर बार हमें राहुल से मिलने के लिए कहती थीं। मेरे पिता तो उनसे मिलने के लिए 3-4 महीने तक कोशिश करते रहे, मगर एक भी मीटिंग नहीं हो पाई।

राहुल नहीं मिलते थे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चिराग पासवान ने कहा कि उनके पिता यूपीए का हिस्सा बने रहने को लेकर इच्छुक थे। वह इस बारे में राहुल गांधी से मिलकर चर्चा करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए अच्छा ही हुआ। अगर राहुल से मुलाकात हो जाती तो फिर अपने पिता को बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने के लिए मनाना मुश्किल होता।

pc- jagran