Hanuman Beniwal: हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करेंगे सांसद बेनीवाल, इन लोगों को दिया हैं समर्थन
- byEditor
- 02 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। हरियाणा में विधानसभा चुनावों के बीच आरएलपी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने हरियाणा के चुनावी रण में उतरने और प्रचार प्रसार करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कार्यक्रमों की जानकारी दी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो नागौर सांसद विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे। बता दें की हाल ही हुए लोकसभा चुनावों में बेनीवाल की पार्टी का इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ी हैं
खबरों के अनुसार आरएलपी ने हरियाणा चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारे हैं, लेकिन पार्टी मुखिया ने निर्दलीय और आजाद समाज पार्टी-जननायक जनता पार्टी गठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने का फैसला किया है। सांसद हनुमान बेनीवाल 3 अक्टूबर को कई इलाकों में प्रचार करेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बाढड़ा विधानसभा सीट से सोमवीर घसौला निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। हनुमान बेनीवाल झोझू कलां में निर्दलीय सोमवीर घसौला के लिए प्रचार करेंगे। इसके साथ ही हनुमान बेनीवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार हर्ष छिकारा को समर्थन देने का ऐलान किया है।
pc- abp news