Haryana Assembly Elections 2024: कुमारी सैलजा और भूपिंदर हुड्डा के राहुल गांधी ने मिलवाए हाथ, पार्टी में गुटबाजी नहीं होने के दिए संकेत
- byEditor
- 01 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, तारीख नजदीक हैं, ऐसे में यहां कांग्रेस के बीच सबकुछ बढ़िया नहीं चल रहा हैं। यहा भी सीएम पद को लेकर खींचतान अभी से जारी है। ऐसे में सोमवार को अंबाला के नारायणगढ़ में राज्य के चुनाव से ऐन पहले एक तस्वीर ने कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी की अटकलों पर विराम सा लगा दिया है। जी हां राज्य में चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में खुद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा उतर गए हैं। कुछ तस्वीेरें भी सामने आई है।
क्या देखने को मिला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चुनावी प्रचार की शुरूआत अंबाला में हुई तो राहुल गांधी आम सभा के लिए पहुंचे, मंच पर राज्य में पार्टी के दोनों दिग्गज मौजूद थे। दो बार के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा दोनों ही उस दौरान नजर आए। इस बीच जैसे ही सब नेता लोगों का अभिवादन करने के लिए स्टेज पर खड़े हुए तो सैलजा और हुड्डा के बीच खड़े राहुल गांधी ने एकाएक, दोनों नेताओं के हाथ मिला दिए।
तस्वीर से दिखा कुछ अलग ही अंदाज
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उस दौरान साफ लगा कि दोनों ही नेता इसके लिए तैयार नहीं थे। इस रैली के बाद सैलजा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा भी कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एवं संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के साथ हरियाणा विजय संकल्प यात्रा के माध्यम से नारायणगढ़ की जनता को संबोधित किया। कांग्रेस के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की। वहीं महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी एक्स पर तस्वीर शेयर कर लिखा कि हम साथ हैं तो हाथ ये, हालात बदल देगा।
pc- abp news,gondwanauniversity.org