Jokes: संता के हाथ में नया फोन देखकर बंता बोला: नया फोन कब खरीदा? संता : नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है! पढ़ें आगे..

Joke 1:

संता :- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही
हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ? बंता :
नर्स बार बार कह रही थी कि डरो
मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये
तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
संता :- तो इसमें डरने वाली कौन सी
बात है ? सही तो कह रही थी नर्स !
बंता:- साले, वो मुझसे नहीं डॉक्टर
से कह रही थी !!!

Joke 2:

तीन सरदार दरवाजा लॉक होने के
कारण Car में फँस गए, पहला
एक काम करते हैं, इंजन के रास्ते
बाहर निकलते हैं, दूसरा – नहीं डिग्गी
के रास्ते ज्यादा सही है, तीसरा – जो
करना है जल्दी करो, बारिश होने
वाली है और Car में ऊपर छत भी
नहीं है…

Joke 3:

संता रोटी का एक निवाला खुद खा
रहा था और एक पास बैठी मुर्गी को
खिला रहा था… बंता :- ये क्या कर
रहा है ? संता :- चिकन के साथ रोटी
खा रहा हूँ

Joke 4:

शीला (सहेली मीना से ) – मेरे पति बहुत ही सीधे हैं।
मेरे अलावा किसी किसी की ओर
आंखे उठाकर भी नहीं देखते हैं।
मीना- मेरे पति तेरे पति से चार कदम
आगे हैं पराई औरत तो क्या, मेरी तरफ
भी आंख उठाकर नहीं देखते।

Joke 5:

संता के हाथ में नया फोन देखकर
बंता बोला: नया फोन कब खरीदा?
संता : नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है!
बंता : गर्लफ्रेंड का फोन क्यूँ ले आया?
संता : रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं
उठाते..! आज मौका मिला, तो उठा
लाया!!