Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह को मिली प्रचंड जीत, साढ़े पांच लाख वोटों से हुए विजय

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के परिणाम आ रह है। हालांकि एनडीए को जैसी उम्मीद थी उस उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं आए है। ऐसे में पार्टी को झटका तो लगा है। हालांकि भाजपा सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी। ऐसे में भारत के गृहमंत्री और गांधीनगर  से बीजेपी प्रत्याशी अमित शाह ने बंपर जीत हासिल कर ली है।

जी हां अमित शाह करीब साढ़े पांच लाख वोटों से विजयी हुए हैं। शाह ने कांग्रेस की सोनल रमनभाई पटेल और दूसरी पार्टियों के प्रत्याशियों को करारी मात देते हुए बड़ी जीत हासिल की है।

खबरों की माने तो गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से 14 उम्मीदवार मैदान में थे। ऐसे में  इस लोकसभा चुनाव में आज भाजपा की ये बड़ी जीत हैं। शाह को लगभग यहां से साढ़े पांच लाख वोटों से जीत मिली है।

pc- ndtv.in