Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आज फिर से बढ़ी भीड़, देखने को मिल रहा हर तरफ जाम
- byShiv
- 14 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। महाकुंभ में आज शुक्रवार को फिर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। तीन से चार दिन पूर्व यहां दुनिया का सबसे बड़ा जाम देखने को मिला था। वहीं वीकेंड आते आते एक बार फिर से प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। खबरों की माने तो आज सुबह 10 बजे तक 40.02 लाख लोगों ने स्नान किया है। 3 दिन बाद फिर प्रयागराज की सड़कों पर जाम लगा है।
नैनी ब्रिज पर भी सुबह 1.5 किमी लंबा जाम लगा है। संगम क्षेत्र में भीड़ बढ़ने से कई बैरियर पर लोगों को रोक दिया गया है। पुलिस लगातार अनाउंस कर रही है कि श्रद्धालु संगम क्षेत्र खाली होने का इंतजार करें।
बता दें कि कल शनिवार और फिर रविवार है। ऐसे में प्रशासन का अनुमान है कि वीकेंड पर भीड़ उमड़ सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ में मीटिंग की। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सीनियर अफसर खुद सड़क पर उतरें और हर स्तर पर जवाबदेही तय करें।
pc- hindustan