Rajasthan: भाजपा की महिमा कुमारी को मिली सबसे बड़ी जीत, इतने मतों से कांग्रेस उम्मीदवार को दी शिकस्त
- byShiv
- 05 Jun, 2024

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी का इस बार राजस्थान में मिशन 25 पूरा नहीं हो सका है। राजस्थान में लोकसभा चुनाव में भाजपा को इस बार केवल 14 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है। वहीं 11 सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि राजस्थान में इस बार सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भाजपा उम्मीदवार ने ही बनाया है।
राजसमंद सीट से बीजेपी की प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ ने सबसे ज्यादा तीन लाख 92 हजार 223 के अंतर से जीत दर्ज की है। उन्होंने यहां से कांग्रेस के दामोदर गुर्जर को करारी शिकस्त दी। वहीं सबसे कम मतों से जीत का रिकॉर्ड भी भाजप उम्मीदवार के नाम ही दर्ज हुआ है।
जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार राव राजेंद्र सिंह के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। राव राजेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा को सबसे कम 1615 मतों के अंतर से शिकस्त दी है।
PC: abplive