Rajasthan: 1 अप्रैल से राजस्थान में बदल जाएंगे अब ये नियम, जान ले आप भी इसके बारे में

इंटरनेट डेस्क। आप राजस्थान के रहने वाले हैं तो आपको परिवहन विभाग बड़ी सौगात देने जा रहा हैं और इस सौगात के साथ ही आपकी कई समस्याएं भी समाप्त हो जाएगी। जी हां राजस्थानवासियों के लिए परिवहन विभाग ने नया काम किया हैं और  अब आम जनता को वाहन चलाते समय अपने लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र को साथ रखना जरूरी नहीं होगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब आप इन दोनों डॉक्यूमेंट को अपने मोबाइल में लिंक के माध्यम से भी रख सकेंगे। इसके लिए परिवहन विभाग ने अपनी तैयारी पूरी करली है। बताया जा रहा हैं की 1 अप्रैल से प्रदेश भर में ही ई-लाइसेंस और ई-रजिस्ट्रेशन सुविधा शुरू होने जा रही है।

बता दें की राजस्थान ऐसा करने वाला दूसरा राज्य बन जाएगा। मीडिया रिपोटर्स की माने तो जल्द ही पूरे प्रदेश भर में ई-लाइसेंस का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिससे आमजन को राहत मिल सकेगी। इसी के साथ वाहन चालक ट्रैफिक पुलिस को इन दस्तावेजों की जानकारी मोबाइल के माध्यम से भी दे सकेंगे।

pc- careerindia.com