Rajasthan: क्या पायलट की बात होगी सही साबित, ऐसा को क्यों लग रहा सचिन को कि चुनाव परिणाम होंगे चौंकाने वाले?
- byEditor
- 03 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के पहले चरण का मतदान राजस्थान में 19 अप्रेल को हैं और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रेल को है। ऐसे में अभी दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया भी चल रही है। इसी कड़ी में राजस्थान की जोधपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे।
ऐसे में नामांकन सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे, क्योंकि जनता भी भाजपा के एजेंडे को समझ चुकी है। उन्होंने आगे कहा की अब जनता विकास और प्रगति चाहती है और इसका असर चुनाव परिणामों में देखने को मिलेगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सचिन पायलट ने आगे कहा की चुनाव पहले भी होते थे, सरकारें पहले भी बनती थीं, लेकिन आज 147 सांसदों को बर्खास्त कर पीछे के रास्ते से कानून बनाए जा रहे हैं। भाजपा साजिश के तहत कांग्रेस, एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के खातों को सीज कर रही है। ये निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है कि चुनाव के वक्त सभी को बराबर का मौका मिले।
pc- jansatta