Weather update: राजस्थान में आज से चार संभागों में भारी बारिश का अलर्ट, राजधानी जयपुर में तरसा रहे बादल

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। हर दिन मौसम विभाग बारिश का अनुमान जता रहा हैं, लेकिन बारिश हैं कि बरस ही नहीं रही है। शनिवार को दिन राजधानी में बारिश होने के बाद अब लोगों का इंतजार बढ़ गया है। वहीं उमस लोगों को परेशान कर रही है। दिन में धूप इतनी तेज होती हैं कि निकलने का मन नहीं करता है। ऐसे में अब भले ही तापमान कम हो गया हो, लेकिन गर्मी दबाकर पड़ रही है। 

हल्के से मध्य दर्जे की हो रही बारिश
राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी हुई है। लेकिन  कोई ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में छह जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। 

यहां हो सकती हैं बारिश 
खबरों की माने तो राजस्थान में अगले 2 से 3 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। मौसम विभाग ने 2 और 6 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान में जबकि 3 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने तीन जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में जबकि दो जुलाई को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 3, 4 और 5 जुलाई को भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में जोरदार बारिश और कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना जताई है।

pc- kisan tak