Weather update: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कुछ ही देर में बरसेंगे बदरा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर जारी हैं, इसके साथ ही मौसम विभाग की और से भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश के संकेत दिए है। वैसे बता दें की अब तक प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसके साथ ही कई जगहों पर तो हालात बाढ़ जैसे भी बन चुके थे, लेकिन अब स्थितिया थोड़ी सामान्य सी हो गई है। 

आज यहा हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग की माने तो आज बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, नागौर और पाली जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। वैसे बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में कही ना कही बारिश हो अभी इस मौसम में प्रतिदिन हो रही है। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार आज कम दबाव का एक क्षेत्र कर्नाटक और गोवा तट से लगने वाले अरब सागर की खाड़ी में बना हुआ है।

अभी सक्रिय रहेगा मानसून
मौसम विभाग की माने तो अभी पूर्वी राजस्थान के कई भागों में आगामी 5-6 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा। इससे जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। हालांकि गुरुवार को मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कहीं भारी बारिश नहीं हुई लेकिन कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। वहीं प्रदेश के कई बांध इस बारिश की वजह से लबालब हो चुके है।

pc- aaj tak