Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी और शाह पर केजरीवाल का हमला, पूछा 75 के होने के बाद प्रधानमंत्री रहेंगे या नहीं

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी जमानत पर हैं और चुनाव प्रचार में व्यस्त है। ऐसे में वो पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधने में भी नहीं चूक रहे है। ऐसे में उन्होंने एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा और दावा किया कि बीजेपी में सक्सेशन वॉर चल रहा है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी बताएं कि 75 वर्ष की उम्र के बाद पीएम रहेंगे या नहीं? और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए उनके उत्तराधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने का रास्ता साफ कर रहे हैं। 

इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह ने 2019 में कहा था कि 75 साल के सभी लोगों को रिटायर्ड कर रहे हैं। 2014 में मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद खुद ये रूल बनाया था कि 75 साल के बाद बीजेपी के संगठन में भी और सरकार में भी किसी को कोई पद नहीं दिया जाएगा।

pc- bhaskar